यह वेबसाइट इलेक्ट्रॉनिकी और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (एमईआईटीवाई), भारत सरकार की आधिकारिक वेबसाइट है, जिसे राष्ट्रीय सूचना केन्द्रक (एनआईसी) द्वारा डिजाइन, विकसित और होस्ट किया गया है ।
आम जनता को सूचना उपलब्ध कराने के लिए इस साइट को तैयार किया गया है । इसके माध्यम से इलेक्ट्रॉनिकी और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (एमईआईटीवाई) और विभिन्न समूहों/संगठनों के विषय में विश्वसनीय, व्यापक तथा यथार्थ सूचना देने का एक प्रयास किया गया है। अन्य भारतीय पोर्टलों/वेबसाइटों के विभिन्न स्थानों पर हारपरलिंक उपलब्ध कराए गए हैं ।
इस साइट की सूचना सामग्री, विभिन्न समूहों तथा विभाग के प्रभागों के संयुक्त प्रयास का परिणाम है।
हमारा प्रयास रहा है कि सूचना सामग्री के विस्तार, डिजाइन तथा प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में इस साइट को निरंतर सवंर्धित किया जाए ।
- सूचना सामग्री सहयोग, नियंत्रण एवं अनुमोदन नीति (सी.एम.ए.पी.)
66.46 KB
- सूचना सामग्री की समीक्षा नीति (सी.आर.पी.)
66.52 KB
- सूचना सामग्री अभिलेख नीति (सी.ए.पी.)
61.08 KB
- कॉपीराइट नीति
- हाइपरलिंक नीति
- गोपनीयता नीति
धन्यवाद
वेब सूचना प्रबंधक
एमईआईटीवाई-वेबसाइट
टेलीफोन नं.: +91-11-24301851
फैक्स : +91-11-24364799
ईमल :webmaster[at]meity[dot]gov[dot]in