स्वदेशी साइबर सुरक्षा समाधानों के अनुसंधान एवं विकास पर स्वायत्त अनुसंधान एवं विकास संगठनों में प्रायोजित परियोजनाओं के जरिए जोर दिया जा रहा है। यह कार्यक्रम चिह्नित किए गए प्रमुख क्षेत्रों में आधारभूत अनुसंधान, प्रौद्योगिकी प्रदर्शन, संकल्पना का साक्ष्य, अनुसंधान एवं विकास परीक्षण आधार परियोजनाओं, आदिरूप और जनशक्ति के कौशल विकास को सुकर बनाता है।